घर -घर तक बिजली पहुंचाने को संकल्पित है मोदी और योगी सरकार -चन्द्रिका उपाध्याय 
घर -घर तक बिजली पहुंचाने को संकल्पित है मोदी और योगी सरकार -चन्द्रिका उपाध्याय 

घर -घर तक बिजली पहुंचाने को संकल्पित है मोदी और योगी सरकार -चन्द्रिका उपाध्याय 

-भाजपा सरकार ने बदली गाँवो की दिशा और दशा -आर के सिंह पटेल -तीन करोड़ 60 लाख से बने खोही विद्युत उप केंद्र का मंत्री और सांसद ने किया लोकार्पण चित्रकूट,26 अगस्त ( हि .स.)। जिले के रानीपुरखाकी गांव में 3 करोड़36 लाख की लागत से बने नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र खोही (परिक्रमा मार्ग) का लोकार्पण बुधवार को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय और बाँदा -चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि इस नये विद्युत उपकेंद्र के लोकार्पण के बाद कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की विद्युत आपूर्ति चौकस हो जायेगी। विद्युत वितरण खंड चित्रकूट के अधीक्षण अभियंता पी के मित्तल ने बताया कि विश्व के प्रमुख तीर्थो में सुमार भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के मुख्य धार्मिक स्थल कामदगिरि परिक्रमा मार्ग को विद्युत कटौती और लो वोल्टेज आदि तमाम समस्याओ से निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा तीन करोड़ 60 लाख की लगात खोही विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। इस उपकेंद्र में 5एम वी ए का एक ट्रान्सफार्मर लगाया गया है। इस उपकेन्द्र में खोही ग्रामीण,परिक्रमा मार्ग कुल फीडर है। इन तीनो फीडर से लगभग 50 गाँवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।इस मौके पर राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि खोही विद्युत् उपकेंद्र का शुभांरभ होने से कामदगिरि परिक्रमा समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों को निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी। वही बाँदा -चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर घर तक बिजली पहुंचाने को संकल्पित है। 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बने खोही विद्युत उपकेंद्र के शुरू होने से परिक्रमा समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी। इस मौके पर मौजूद रहे बाँदा के मुख्य अभियंता के के भारद्वाज ने लोगो से विद्धुयत चोरी रोकने में विभाग का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस फीडर में जितना कम लाइन लास होगा उसमे उतनी बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। लोकार्पण समारोह में अधिक्षण अभियन्ता चित्रकूट पीं के मित्तल ,खोही ग्राम प्रधान अरुण त्रिपाठी समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in